उत्तराखंड

हार्ट अटेक से 3 केदारनाथ यात्रियों की मौत – अभी तक 66 श्रद्धालू गवां चुके हैं जान

रुद्रप्रयाग/डीबीएल संवाददाता। केदारनाथ यात्रा पर आए तीन यात्रियों की तबियत खराब होने से अलग-अलग स्थानों पर मौत हो गई। मौत का कारण हृदयगति रूकना बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। अब केदारनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 66 हो चुकी है। आये दिन धाम में तीर्थयात्रियों की तबियत बिगड़ने से मौत हो रही है।

शनिवार को 64 वर्षीय श्रीमती चारु बनर्जी निवासी 10बी भुवन मोहनराय रोड पूर्व बोरिमा थाना, हरदेवपुर जिला साउथ 24 परगना कोलकाता पश्चिम बंगाल 24 व्यक्तियों के ग्रुप मे श्री केदारनाथ यात्रा पर आई थी, जिसकी केदारनाथ में अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। 69 वर्षीय श्रीमती नेत्रवती नायक पत्नी नारायण नायक निवासी ग्राम होन्नावर कनाडा कर्नाटक अपने परिजनों के साथ केदारनाथ यात्रा को जा रही थी कि गुप्तकाशी में उसकी अचानक तबियत खराब हुई, जिसके बाद महिला स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 66 वर्षीय राजन पांडी पुत्र दयाल निवासी फ्लैट नम्बर 1606 हुड स्ट्राक हीरानंदनी जीबीआरडी थाने महाराष्ट्र अपने साथी यात्रियों के साथ यात्रा कर वापस आ रही थी, कि अचानक गौरीकुण्ड में इनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद 108 सेवा से इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

केदारनाथ में आये दिन तबियत बिगड़ने से तीर्थयात्रियों की मौत हो रही है। उन्हें सही समय पर आॅक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी मौत हो रही है। केदारनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब 66 पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button