देहरादून जिले की 346 सड़कें सुचारू

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
शहरों में जल भराव समस्या के निपटान को जिला प्रशासन ने लिए 17 डी-वाटरिंग पंप
देहरादून जिले में बारिश और भूस्खलन से अवरुद्ध हो रही सड़कों को सुचारू करने और शहरों में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन दिन रात जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम समस्या के निदान हेतु रिस्पांस टाइम को कम करते हुए जनमानस को त्वरित राहत पहुंचाने का काम कर रही है। स्वयं जिलाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे है।
अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि टिहरी बस अड्डे पर लगातार भूस्खलन और सड़क पर भारी मलबा आने से 24 जुलाई को सड़क मार्ग बाधित हो गया था। देहरादून जनपद के राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण कुल 346 मोटर मार्गा में से केवल सहस्त्रधारा से नालीवाला मोटर मार्ग अवरुद्ध है। इस मार्ग को जल्द ही सुचारू करने का काम जारी है।
शहरों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन 17 डीवाटरिंग पंप लिए हैं जिन्हें नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश और डोईवाला में जलभराव क्षेत्रों में स्थापित किया जा रहा है।