काबिलेतारीफ : दून के जिला प्रशासन ने बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम से मुक्त कर 57 बच्चों को लौटाया बचपन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
स्कूली पढ़ाई के साथ कम्प्यूटर, संगीत, योग जैसे हुनर भी सीखेंगे
इनेसेटिव केयर सेन्टर आधुनिक शिक्षा प्रणाली व अन्य क्रियात्मक गतिविधि से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने गरीबी और मजबूरी के चलते बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम करने वाले 57 बच्चों को उनका बचपन लौटा कर काबिलेतारीफ मिसाल कायम की है। इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इन्हें माइक्रो प्लान के तहत साधु राम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर सेन्टर आधुनिक शिक्षा प्रणाली व अन्य क्रियात्मक गतिविधि से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
जिला प्रशासन के अनुसार वर्तमान में आधुनिक इंटेसिव केयर सेंटर में लगभग 50 बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ये बच्चे कम्प्यूटर, संगीत, योगा, गेम्स जैसी गतिविधियों को सीखकर आम बच्चों की तरह हंसते खिलखिलाते नजर आने लगे हैं। विगत करीब 10 माह में बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम करने वाले शहर के करीब 300 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के कार्य में जुटी जिला प्रशासन की टीम सराहनीय मुहिम चला रही है।