राष्ट्रीय ग्राम विकास अभियान – पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता विकास बेहद अहम् : आर्य

डीबीएल संवाददाता/उदय राम ममगाईं/- पौड़ी-थैलीसैण
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राम विकास अभियान के तहत ग्राम प्रधानों, पंचायत एवं रेखीय विभागों के प्रतिनिधियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विकास खंड अधिकारी थैलीसैण डीपी आर्य ने कहा कि पंचायत राज प्रतिनिधियों के कार्य एवं जिम्मेदारी की मजबूती के लिए उनका क्षमता विकास बेहद अहम है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक गीतांजलि ढौंडियाल और पंकज भार्गव ने प्रतिभागियों से उनकी आकांक्षाओं एवं उनके अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण सत्रों में पंचायत राज व्यवस्था, 73वें संविधान संशोधन, जीपीडीपी, पंचायत समितियां, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
कृषि विभाग, जिला उद्योग, एनआरएलएम, पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने भी प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी आकांक्षा और शंकाओं के निदान को लेकर बढ़चढ़ कर भागीदारी की।