अधिशासी अधिकारी के खिलाफ पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार, हड़ताल शुरू
डीबीएल संवाददाता/ बड़कोट | नगर पालिका के पर्यावरण मित्र ने पालिका के अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है । उनके समर्थन में पालिका के सभी सभासदों ने भी अधिशासी अधिकारी के तत्काल स्थानांतरण की मांग कि माँग कि है । पर्यावरण मित्रों की कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाने से नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। इससे राहगीरों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। पर्यावरण मित्रों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद बडकोट के अधिशासी अधिकारी के द्वारा हमारा शारीरिक एवं मानसिक शोषण करने के साथ-साथ पर्यावरण मित्रों को अपने अनुसार कभी कार्य पर लगाने तथा अपने अनुसार हटाये जाने के आदेश दिये जाते है, तथा विगत 18-20 वर्षो से कार्यरत पर्यावरण मित्रों को हटाये जाने की धमकी दी जा रही हैं । उन्होंने मांग की है कि जब तक अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक कार्य बहिष्कार व हड़ताल जारी रहेगी ।वही पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा की मेरे कार्यकाल में अधिशासी अधिकारी कि कार्यप्रणाली से कर्मचारियों व सभासदों पहले भी तीन बार हड़ताल पर जा चुके हैं, मैंने इस संबंध में तीन बार शासन को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण पालिका के पर्यावरण मित्र कर्मचारी समस्त सभासद कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं उन्होंने कहां है अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली से कर्मचारी नहीं अपितु नगर क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं उन्होंने कहा है तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण किया जाना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर का कहना है कि मुझे कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल के संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी गई , नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की समस्या को लेकर जो निर्देश शासन से मुझे प्राप्त हुए हैं मैं उसी का पालन कर रही हूं । जो कार्य रह जाते है ,उनको बोर्ड की बैठक में पारित कर शासन को भेज दिया हैं । कार्य बहिष्कार हड़ताल करने वालों में नगर पालिका के कर्मचारी,पर्यावरण मित्रों सहित सभासद मौजूद थे।