शिक्षा और रोजगार
स्वच्छता पखवाड़ा – कोरोना और डेंगू की रोकथाम को साफ-सफाई अहम् : पंवार
डीबीएल डेस्क / देहरादून
राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों के साथ सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह पंवार ने छात्रों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि कोरोना और डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए साफ-सफाई बेहद अहम् है।
एनएसएस के स्कूल प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी संजीव सैनी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत की जा रही सभी गतिविधियों में छात्र पूरे उत्साह से प्रतिभाग कर रहे हैं।