शानदार पहल : जूट के थैले रोजगार भी दिलायेंगे और पर्यावरण भी रहेगा सुरक्षित

डीबीएल डेस्क / देहरादून
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पाॅलीथिन के इस्तेमाल को कम करने को लेकर जानकी देवी एजुककेशनल वैलफेयर सोसाइटी ने शानदार पहल की शुरूआत की हुई है। संस्था के प्रशिक्षक विकासखंड रायपुर में महिलाओं को जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने में जुटे हैं।
उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग उत्तराखंड सरकार के प्रयोजन से जानकी देवी एजुककेशनल वैलफेयर सोसाइटी की ओर से रायपुर विकासखंड के कंडोली क्षेत्र की महिलाओं को जूट के बैग बनाने की कला का 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सोसाइटी की प्रशिक्षका कृष्णा रावत कहती हैं कि महिलायें घर की रीढ़ होती हैं। घर के कामकाज के व्यस्थ रोटीन के अलावा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास निरंतर जारी है। जूट के बैग निर्माण की दक्षता हासिल कर महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही पाॅलीथिन के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में भी यह प्रयास कारगर साबित होगा।
गु्रप लीडर नेहा भंडारी ने बताया कि कहती हैं कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंडोली की 38 महिलायें पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।
प्लास्टिक के कचरे से ईको ब्रिक बनाना सिखाया :
कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक के तहत अभिव्यक्ति सोसाइटी के सदस्यों ने जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर रहीं महिलाओं को प्लास्टिक के कचरे से ईको ब्रिक बनाने की विधि सिखाई और प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया।