सामाजिक सरोकार
छात्रों ने सौंग नदी के आस-पास की सफाई – 3 कुंटल पाॅलीथिन का कचरा बटोरा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता देहरादून के छात्र-छात्राओं ने सोंग नदी के किनारे सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सैनी ने बताया कि विद्यालय के अलावा क्षेत्र में सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
गुरूवार को मालदेवता इंटर काॅलेज के एनएसएस से जुड़े छात्रों ने स्वच्छता अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सांेग नदी के किनारों से करीब 3 कुंटल सिंगल यूज पॉलिथीन इकट्ठा की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सैनी की अगुवाई में 50 स्वयंसेवी छात्र मौजूद रहे।