जानकारी – ‘‘ब्लॉब्लॉ कार’’ यानि नो ट्रेवलिंग टेंशन
पंकज भार्गव
दीपक सती ! दीपू भाई दिल्ली वाले एक बेहद अजीज मित्र हैं। आज सुबह उनका फोन आया कि देहरादून आये हुए हैं। लंबे बाद साक्षात मुलाकात हुई। बाचतीत के दौरान दीपू भाई ने बताया कि इस बार दिल्ली से देहरादून आने के लिए उन्होंने ब्लॉब्लॉ कार ऐप का इस्तेमाल किया, जिसमें किराया भी उनकी अपेक्षा से कम लगा और यात्रा भी सुगम रही।
उन्होंने बताया कि ट्रेवलिंग के लिए ब्लॉब्लॉ कार ऐप देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो चुका है। मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उपलब्धता के अनुसार प्राइवेट कार में निर्धारित किराया देकर साझा सफर किया जा सकता है।
दीपू भाई ने यह भी बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय साझा मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए नई नीति पर काम कर रहा है। सरकार की योजना है कि सड़कों से गाड़ियों की संख्या कम करने और प्रदूषण घटाने में कार से साझा यात्रा कारगर साबित हो सकती है। साथ ही अचानक एक जगह से दूसरी जगह जाने के प्रोग्राम के दौरान होने वाली ट्रेवलिंग की टेंशन भी कम होगी।