संस्कृति एवं संभ्यता
यमुना शरद महोत्सव – “कुक्ड़ू-कू” गीत पर झूमे दर्शक
डीबीएल संवाददाता/विकासनगर/देहरादून
विकासनगर के डाकपत्थर में आयोजित यमुना शरद महोत्सव की धूम दूसरे दिन भी जारी रही। सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को देखने दूर-दूर के गांवों के लोग पहुंचे।
यमुना शरद महोत्सव के दूसरे दिवस पर स्थानीय गायकों सीताराम शर्मा, अज्जू तोमर, नरेश बादशाह, श्याम कुंवर, बारू निराला, राजेंद्र चैहान आदि ने खूब तालियां बटोरीं। कुक्डु-कू गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
खेलकूद प्रतियोगिता में विकासनगर स्थित महावर ज्वैलर्स के मधुकर महावर ने कबड्डी ओपन का शुभारंभ किया। कबड्डी ओपन सीनियर वर्ग में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हिमाचल, हरिद्वार, जौनसार क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग किया।