शिक्षा और रोजगार
हौसलाअफजाई : होनहार बच्चों को किया पुरस्कृत
डीबीएल संवाददाता/ विकासनगर / देहरादून
राज्य स्थापना दिवस पर पछवादून विकास मंच की ओर से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
पछवादून विकास मंच ने शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले आसना, आरुषि, अक्षरा, पलक, कुमारी लक्ष्मी, अंशिका सैनी, पायल कुमारी, साइना, अक्षिता, भूमि, अदिति, कुमारी संगीता, कुमारी आरजूमन को पुरस्कार देकर उनकी हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, सत्येंद्र सिंह रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील नौटियाल आदि मौजूद रहे।