बाल श्रम एवं भिक्षावृति पर लगाम – दून के डीएम ने अफसरों को दिए निर्देश
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
जिला टास्क फोर्स की बैठक में श्रम विभाग एवं जिला टास्क फोर्स समिति से जुड़े विभागों के अफसरों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने निर्देश दिए कि बाल श्रम एवं भिक्षावृति को रोकने के लिए निरंतर कार्यवाही की जाए।
गुरूवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स एवं जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने टास्क फोर्स से जुड़े अफसरों एवं संस्थाओं को बाल श्रम की शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए छापेमारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बाल श्रमिक एवं भिक्षावृति करते हुए पाए गए बच्चों के अभिभावकों की पहचान कर उनके संरक्षण, सुरक्षा एवं शिक्षा पर विशेष प्रबंध किया जाए।
जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरन्त संयुक्त टास्क फोर्स का गठन करें इसमें एंटी ह्यूमेन ट्रेफिक के सदस्यों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों को भी जोड़ें। उन्होंने बचपन बचाओ अभियान के सदस्यों को बालश्रम रोकथाम को लेकर एसओपी बनाये जाने को कहा ताकि सम्बंधित विभाग की जिम्मेदारी तय हो जायं। बच्चों के माध्यम से जनपद में हो रही भिक्षा वृत्ति के पीछे किसी गिरोह की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस एवं श्रम विभाग को त्वरित गति से कार्यवाही किए जाने के निर्देश भीं दिए।
बैठक में श्रम अफसर पिंकी आर्य, पुलिस विभाग से निरीक्षक चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक दीपिका पंवार, मानसी मिश्रा आदि मौजूद रहे।