दून में बिना मास्क घूमने वालों पर होगी सख्ती
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून राजधानी की सड़कों व बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को कार्रवाई करने की हिदायत दी है। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन में किसी भी तरह कि ढिलाई न बरतने के निर्देश जारी किये हैं।
दून के हालातों को देखकर कोरोना बीमारी कल की बात लगने लगी है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं लिहाजा वह मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षण अफसरों और सहस्त्रधारा रोड स्थित तिब्बती काॅलोनी में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सारे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी का कहना है कि देखने में आ रहा है कि राजधानी की सड़कों और बाजारों में तमाम लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जो कोरोना बीमारी को दावत दे रहे हैं। उन्होंने अफसरों को पलटन बाजार समेत राजधानी के प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं।