एमडीडीए आॅफिस में आप कार्यकर्ताओं की नारेबाजी – निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन
डीबीएल संवाददाता /देहरादून
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए कार्यालय पहुंचकर प्राधिकरण की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें निष्पक्ष कार्य किये जाने की मांग की गई।
मंगलवार को आप पार्टी के कार्यकर्ता एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सैलवान की अगुवाई में एमडीडीए कार्यालय पहुंचे। सैलवान ने आरोप लगाया कि चुक्खू मोहल्ला निवासी एक परिवार के साथ प्राधिकरण की ओर से की गई कार्रवाही कतई भी न्यायोचित नहीं है। जिसके चलते पीड़ित परिवार के समक्ष रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्राधिकरण को सौंपे गए ज्ञापन में पीड़ित परिवार का हवाला देते हुए निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग उठाई। ज्ञापन में मामले को लेकर शीघ्र कार्यवाही न किये जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आप की महिला महानगर उपाध्यक्ष ममता सैलवान, पूर्व संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह राजपुर विधानसभा, चुक्खु मोहल्ला वार्ड अध्यक्ष सुमित शर्मा, वार्ड अध्यक्ष शिवानी गौड़, बूथ अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, देवेंद्र गौड़, राजन कश्यप कोषाध्यक्ष राजपुर विधानसभा, रेनू कटारिया, राकेश टांक, विशाल शर्मा, लक्ष्मी राय, फिरदौस, प्रतिमा देवी, गंगोत्री देवी, स्वाति, सहनबाज आदि शामिल रहे।