गढ़वाल सभा की 21वीं वर्षगांठ – शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बेंजवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
उत्तराखंड राज्य की 21वी वर्षगांठ के अवसर पर गढ़वाल सभा के तत्वावधान में गढ़वाली कुमाऊनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सेलाकुई में गढ़वाली सभा द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संयोजक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट सूरवीर सिंह चौहान द्वारा कराया गया। लोक गायिका रेखा धस्माना और गजेंद्र राणा ने अपने भजनों से समा बांधा तो दूसरी ओर सेलाकुई से नीलम धस्माना ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बेंजवाल ने की। इस मौके पर गढ़वाल सभा के सचिव रविंद्र पांडे, त्रिभुवन सेमवाल, हरीश बेंजवाल, राजेंद्र बलूनी वीर सिंह रावत, विजयपाल बरतवाल, अनिल धस्माना, मीना भट्ट, प्रकाश भट्ट, संजय गुसाईं, संजय कुमोला, अंकित सहित गणमान्य मौजूद रहे।