बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह – दून में 31 बच्चों को रेस्क्यू किया
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून में 12 जून से 20 जून तक जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की ओर से चलाये गये बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह अभियान के तहत 31 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। बच्चों के बयान दर्ज करने के बाद सम्बंधित संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दून के रिस्पना पुल, हरिद्वार रोड, आईएसबीटी रोड, तहसील चौक, त्यागी रोड आदि क्षेत्रों में बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह अभियान के तहत जिला बाल श्रम टास्क फोर्स देहरादून की ओर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान 500 से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 31 बाल एवं किशोर श्रमिक ऑटोमोबिल वर्कशॉप, होटल ढाबें, कुडा-बीनने वाले आदि कार्य करते हुए चिन्हित किये गये। जिला बाल कल्याण समिति द्वारा रेस्क्यू किये गये बच्चों के बयान दर्ज किये गये। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद डीटीएफ टीम द्वारा 09 बाल श्रमिकों के नियोजकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोट दर्ज करायी गयी है। नोडल ऑफिसर उमेश राय ने कहा है कि बाल श्रम रेस्क्यू आगे भी जारी रहेगा।