संस्कृति एवं संभ्यता
मिड डे मील योजना – पहाड़ी भोजन भी देने की मांग
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
पहाड़ी उत्पादों की अहमियत को बताते हुए सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत हफ्ते में एक बार पहाड़ी भोजन देने की मांग को लेकर दून की प्रीति मैंदोलिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है।
दून के प्यारी पहाड़न रेस्तरां की संचालिका प्रीति ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पहाड़ में खेतीबाड़ी के काम के प्रति निराशा के भाव के लिए उत्पादों की बिक्री और मार्केट की उपलब्धता भी प्रमुख कारण है। पहाड़ी उत्पादों की पौष्टिकता का हवाला देते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी यह असरदार साबित होंगे।