डेंगू और मलेरिया से बचाव के तरीके बताये
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने जनपद में डेंगू और मलेरिया बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देशों के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज कुमार उप्रेती ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा है कि डेंगू एक वायरल संक्रमण है और ये बिमारी मच्छर के काटने से फैलती है। अभी तक इस बीमारी का कोई टीका विकसित नही हुआ है और ना ही कोई विशेष दवा तैयार हुई है। जबकि मलेरिया बुखार मादा एनाफिलीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। इस लिए डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है मच्छरों को अपने घर के अन्दर एवं आस पास ना पनपने दें। घर और उसके आस-पास पानी एकत्र न होने दें।
बुखार के मरीज बढ़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दें सूचना :
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके क्षेत्र में मच्छरों की संख्या में अधिक वृöि हो गयी है या फिर बुखार से काफी लोग ग्रसित हो रहे हैं तो अपने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र, नगर निगम, नगरपालिका परिषद, कन्टोन्मेन्ट बोर्ड या पंचायत केन्द्र में सूचना दें। डेंगू और मलेरिया बुखार की जाॅच सभी राजकीय चिकित्सालयांे में निःशुुल्क की जाती है।