राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ – पशु पालकों की आय वृद्धि के लिए होंगे प्रयास : बहुगुणा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून ।
सूबे के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विकासखंड रायपुर के पंचायतघर प्रांगण परिसर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं को होने वाले रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन को आर्थिकी का मुख्य आधार बनाकर पशु पालकों की आय में वृद्धि करने के सभी प्रयास किये जायेंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि की चकबंदी को लेकर सभी प्रकार के प्रयास किये जाने पर बल दिया गया एवं पलायन रोकने हेतु कृषि, पशुपालन एवं औद्यानिकी को महत्वपूर्ण आधार बनाया जा रहा है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून डा. विद्यासागर कापड़ी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुओं में होने वाले खुरपका एवं मुंहपका का उन्मूलन करना है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना अन्तर्गत पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कर इस रोग का उन्मूलन करना है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पशुपालन तथा कृषि विभाग के अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 70 महिला पशुपालको एवं 50 पुरुष पशुपालकों ने प्रतिभाग किया।