एटीएम बदलकर खातों से उड़ाते थे रुपये – अंतर्राज्यीय गिरोह के दो ठगों को भेजा जेल
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जिले की थाना सहसपुर पुलिस ने एटीएम मशीन पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य भारी संख्या में एटीएम कार्ड के साथ सहारनपुर यूपी से गिरफ्रतार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनो ठगों को कोर्ट में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जून 22 को अब्दुल कयूम पुत्रा नूर मोहम्मद निवासी रामपुर सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर देकर बताया सहारा गेट स्थित हिताची एटीएम पर पैसे निकालने गया तो एटीएम से पैसे न निकलने के कारण वहां मौजूद 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी मदद करने के बहाने से मेरा एटीएम बदलकर बाद में उनके द्वारा मेरे अकाउंट से 36 हजार रुपये निकाल लिये गये। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी देहात के निर्देशन में तथा सीओ विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर घटना के अनावरण को पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने अभियुक्तों को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।