21 अगस्त को होगी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 21 अगस्त 2022 को सुबह 10बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। ज्ञान परीक्षा के लिए आयु सीमा न्यूनतम 12 वर्ष होगी पुरस्कार 25 वर्ष के आयु तक की विजेताओं को ही दिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा का माध्यम लैपटॉप मोबाइल डेक्सटॉप टेबलेट आदि के जरिए जुड़ सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती उत्तराखंड अरुण कुमार सूद ने बताया है कि 20 जुलाई को ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का उद्घाटन खेल मंत्री भारत सरकार माननीय अनुराग सिंह ठाकुर ने किया। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा शुल्क 20 रुपये है। प्रथम आने वालने विजेता को 1 लाख रुपए द्वितीय पुरस्कार दो विजेताओं को 50 हजार, तृतीय पुरस्कार तीन विजेता को 25हजार और चतुर्थ पुरस्कार ग्यारह विजेताओं को 5 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए www.kreedabharati.org या मोबाइल नंबर 91-7891669166 पर संपर्क किया जा सकता है।