प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मीडिया के सुझावों पर होगा अमल : डॉ. आर राजेश कुमार
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक का पदभार संभालने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनएचएम सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। एनएचएम के मुख्य उद्देश्य को बतातेे हुए उन्होंने कहा कि आमजनमानस को हर संभव तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। प्रभारी सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर मीडिया से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि एनएचएम का मुख्य उद्देश्य आम-जनमानस को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ देना है, इसी उद्देश्य से आगामी समय में रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की यही प्राथमिकता है कि जो भी स्वास्थ्यकर्मी जिस भी क्षेत्र में तैनात है वह जनता के इलाज के लिए समय पर तत्परता के साथ उपलब्ध रहे।
अस्पतालों में औचक निरीक्षण किए जाने की बात पर प्रभारी सचिव ने कहा, अधिकारियों की एक क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी जो अस्पतालों का औचक निरीक्षण नियमित तौर पर करती रहेगी ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की सहूलियत मिल सकेगी और अस्पताल द्वारा मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक उपचार मिल सकेगा।
मीडिया कर्मियों के सभी सवालों के जवाब के साथ प्रभारी सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली अलग-अलग कार्यक्रमों को निरंतर अंतराल पर मीडिया के साथ साझा किया जाएगा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर मीडिया से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।