विश्व स्तनपान दिवस : स्तनपान के बढ़ावे के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
स्तनपान नवजात शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है यह बात डॉ. आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए 1 अगस्त से 07 अगस्त 2022 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में जागरूकता के लिए आशा वर्कर को भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि शिशु के लिए स्तनपान सर्वोत्तम आहार तथा शिशु का मौलिक अधिकार है। माँ का दूध शिशु के मानसिक विकास और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। शिशु के जन्म उपरान्त एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना आवश्यक है और जन्म के पहले छह माह तक केवल माँ का दूध दिया जाये।
प्रभारी सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक जनपदों में आशाओं के माध्यम से छह माह तक के शिशुओं की माँ एवं गर्भवती महिलाओं को फ्लिप बुक्स के माध्यम से स्तनपान के बारे में सूचना देंगी एवं कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये माँ के साथ बैठक करेंगी, जिसका उन्हें नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कम वजन व समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की कंगारु मदर केयर के प्रावधान के माध्यम से देखभाल की जाएगी।