ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना: प्रभावितों को सप्ताह के भीतर दें मुआवजा – डा0 रावत
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून ।
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने को लेकर जिला प्रशासन एवं रेल विकास निगम के अफसरों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अफसरों को एक सप्ताह के भीतर प्रभावित परिवारों के मुआवजे का पुनर्निर्धारण कर भुगतान देने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि अभी भी रेल परियोजना से प्रभावित कई गांवों के प्रभावितों को उनके मकानों एवं भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है जिसको लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलन कर परियोजना का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग का कार्यवाही किया जाना जरूरी है।
डॉ0 रावत ने परिवहन विभाग के अफसरों को श्रीनगर गढ़वाल में निर्माणाधीन बस अड्डा एवं पार्किंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिला प्रशासन को बस अड्डा एवं पार्किंग निर्माण में उत्पन्न भूमि विवाद का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा।
बैठक में सचिव परिवहन अरविंद सिंह हयांकी, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे, निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डे, एजीएम रेल निगम विजय डंगवाल, सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।