“वेस्ट वाॅरियर्स” को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बीते साल उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया था। पखवाड़े के तहत प्रदेश भर में सफाई के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली सख्शियतों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत वेस्ट वारियर्स सोसायटी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत विभिन्न संस्थाओं व स्वयं सेवियों ने सराहनीय कार्य किए हैं। गैर सरकारी संगठन/निजी/स्टार्ट-अप श्रेणी में वेस्ट वारियर्स सोसायटी ने पहला, कीपिंग द एनवायरनमेंट इकोलॉजिकल (कीन) ने दूसरा और रेसिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड तीसरा स्थान हासिल किया।
सम्मान समारोह में संदीप साहनी, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन उत्तराखंड, अशोक कुमार पाण्डेय, अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड और एसएस पाल, मुख्य पर्यावरण अधिकारी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड से सम्मानित किया गया।