पीएम मोदी से पाठ्यक्रम सामग्री पर टैक्स हटाने को लगाई गुहार
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने शिक्षा सामग्री पर टैक्स हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने पीएम मोदी को प्रेषित पत्र में एनएपीएसआर के कार्यों का हवाला देते हुए समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में भी अवगत कराया है।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने पीएम से अनुरोध किया है कि उनकी संस्था समाज के निर्धन, मलिन बस्ती मे रहने वाले और कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चों को अक्षर ज्ञान देकर उनका सरकारी स्कूलों मे एडमिशन कराकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में पाठ्यक्रम और स्टेशनरी आइटम सामग्री पर टैक्स के बढ़ने से निर्धारित लक्ष्य के बच्चों के अक्षर ज्ञान के लक्ष्य को पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे हालातों में रोजमर्रा मजदूरी और दिहाड़ी करने वाले समाज के वर्ग के लोगो के लिए बच्चों को शिक्षित करना संभव नहीं हो पाएगा। एनएपीएसआर ने शिक्षा सामग्री पर लगाए गए टैक्स को शीघ्र हटाये जाने की मांग की है।