उत्तराखंड
दिव्यांग की शिकायत सुनने दफ्तर से बाहर पहुंचे कप्तान
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इंसानियत और व्यवहारिकता की मिसाल पेश करते हुए अपने दफ्तर पहुंचे एक भूतपूर्व दिव्यांग सैनिक की समस्या को खुद दफ्तर से बाहर पहुंचकर सुना।
बुधवार को देहरादून के पुलिस कप्तान के दफ्तर में दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक दरमियान सिंह राणा अपनी समस्या के समाधान के लिए पहुंचे। कप्तान को जब पता चला कि फरियादियों में दिव्यांग भी शामिल हैं तो उन्होंने दफ्तर से बाहर आकर खुद उनकी शिकायत को सुना और हरसंभव निदान का भरोसा दिलाया।