डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी पुलिस ने मोबाइल टावरों में बीटीएस 4 जी मशीन की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच बीटीएस 4जी मशीनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन पांच बीटीएस 4जी मशनों की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी अपर्ण यदुवंशी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार और टेक्नीशियन इंन्डस कंपनी ने 25 हजार रुपये का नगद नाम दिया है।
रविवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि गत 7 अगस्त को सुरेन्द्र कुमार पटेल टेक्नीशियन इंन्डस कंम्पनी ने थाना कोतवाली उत्तकाशी में मोबाइल टावरों में एयरटेल के 4जी मशीन चोरी होने की लिखित तहरीर दी। जिसमें ब्रह्मखाल, लंबगांव टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी व पुरोला से मोबाइल टावरों से बीटीएस 4जी मशीन चोरी होने की बात कही गई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पड़ताल शुरू की। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने उत्तरकाशी व टिहरी के कई क्षेत्रों में टावरों की रैकी करनी शुरू कर चोरी को अंजाम दिया। दोनों अभियुक्त खतोली का रहने वाले आहिल (बबली) हैदराबाद में एलडी टीवी इन्सटोलेशन का काम करता है। उसके यह कहने पर कि बीटीएस (बेसबैंड) को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचे दामों में बेचा जाता है। एसपी ने बताया कि पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम में निरीक्षक दिनेश कुमार, प्रकाश राणा, कानि. दीपक, नीरज, मनीष कुमार, सुनील सिंह राणा, ओसाफ खान शामिल रहे।