ऋषिकेश में मुख्यमंत्री ने किया चार धाम यात्रा का शुभारंभ
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा-2017 का शुभारंभ, यात्रा बसों को हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि चार धाम यात्रा पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। बिना फिटनेस वाली गाड़ी के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए, सरकार के पास सभी यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड होना चाहिए।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट और ऑल वेदर रोड हेतु बजट जारी कर दिया है। राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन एवं योग को बढ़ावा दिया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चारधाम आगमन से पूरी दुनिया में एक संदेश जाएगा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा हेतु प्राइवेट वाहन चालकों को भी प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री रावत ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए नौ करोड़ रुपये की स्वीकृत भी प्रदान की। साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब में अवस्थापना सुविधाओं के विकास का लोकार्पण भी किया।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, Chardham Yatra, Launch