दून लिटरेचर फेस्टिवल (27 से 29 अक्टूबर) – कैलाश सत्यार्थी सहित साहित्य जगत के दिग्गज करेंगे प्रतिभाग
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवरसाइड कैंपस) में डीडीएलएफ के उद्घाटन सत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, रस्किन बॉन्ड, अशोक चक्रधर, डॉ. बिबेक देबरॉय, गुरुचरण दास, हिंडोल सेनगुप्ता सहित साहित्य के क्षेत्र के कई प्रमुख नाम शामिल होंगे।
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीडीएलएफ) के 5वें संस्करण की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। यह साहित्यिक उत्सव 27 से 29 अक्टूबर तक शहर के दो स्थानों – दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवरसाइड कैंपस) और हयात रीजेंसी देहरादून रिसोर्ट एंड स्पा में आयोजित होने जा रहा है।
बुधवार को डीडीएलएफ के संस्थापक और निर्माता समरांत विरमानी ने बताया कि छात्रों को साहित्य की दिशा में सही एक्सपोजर की जरुरत को पूरा करने के लिए वर्ष 2017 में डीडीएलएफ की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में, हम एक ऐसे मंच के रूप में उभर के आये हैं जो न केवल देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड के सभी साहित्य समुदाय का फेस्टिवल बन गया है।
दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवरसाइड कैंपस) में डीडीएलएफ के उद्घाटन सत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, रस्किन बॉन्ड, अशोक चक्रधर, डॉ. बिबेक देबरॉय, गुरुचरण दास, हिंडोल सेनगुप्ता सहित साहित्य के क्षेत्र के कई प्रमुख नाम शामिल होंगे।
प्रसिद्ध अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल, जो हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में संपन्न हुआ है, उसका डीडीएलएफ से मिलाप, इस वर्ष के संस्करण का मुख्य आकर्षण होगा। अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल से एक प्रतिनिधि, डॉ. मार्क एल्ड्रिज (लेखक और अगाथा क्रिस्टी विशेषज्ञ) डीडीएलएफ में शामिल होंगे। गौरतलब है की डीडीएलएफ भारत का पहला साहित्यिक उत्सव होगा जिसमें अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करेगा।
शिवानी – आयरन लेडी ऑफ द हिल्स पुरस्कार में 25000 की धनराशि :
डीडीएलएफ उत्तराखंड के साहित्यिक क्षेत्र में विख्यात गौरा पंत, जिनको शिवानी के नाम से भी जाना जाता है, को उनके जन्मशती वर्ष में उनकी स्मृति में एक पुरस्कार स्थापित करके सम्मानित कर रहा है। शिवानी-आयरन लेडी ऑफ द हिल्स नामक इस पुरस्कार में 25000 रुपये का इनाम उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी उन प्रमुख महिला हिंदी लेखकों को दिया जायेगा जिन्होंने लगातार अपनी साहित्यिक रचनाओं से महिलाओं का नाम रोशन किया है। इस महोत्सव में एक वार्षिक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा
इस मौके पर दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान, बुक वर्ल्ड के संस्थापक रणधीर अरोड़ा, रूबी गुप्ता और हयात रीजेंसी देहरादून रिसोर्ट एंड स्पा से सुनीश्चल परासनिस भी मौजूद रहे।