उत्तराखंड
कालसी के बीईओ के खिलाफ अभिवावकों ने जताई नाराजगी

राकेश चौहान /डीबीएल संवाददाता / चकराता
अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के संचालन को लेकर की गई बैठक में कालसी के खंड शिक्षा अधिकारी के न पहुंचने पर अभिवावकों ने नाराजगी जताई।
बुधवार को साहिया इंटर कॉलेज में छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई थी लेकिन बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी के न पहुंचने पर अभिवावकों ने बीईओ का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण चैहान, साहिया प्रधान नीलम सवई, अमन कौर, भीम दत्त वर्मा, संजय चैहान, कुंदन चैहान, सुनीता गर्ग, सुनीता चैहान, मनीषा चैहान, सुरेंद्र सिंह, संजू आर्य आदि मौजूद रहे।