दूून नेवी हाफ मैराथन का आयोजन : 18-35 आयु वर्ग में उदित और गौरी रहे अव्वल
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून नेवी हाफ मैराथन की विभिन्न आयु वर्ग स्पर्धाओं में 1100 पुरुष और महिला धावकों ने प्रतिभाग किया। पुरुषों की 21 किमी की दौड़ 18-35 आयु वर्ग में उदित और महिला वर्ग में गौरी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
रविवार को भारतीय नौसेना के राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में सुबह पौने छह बजे शुरू की गयी । इस मैराथन में तीन दूरी श्रेणियों 21.1 किमी, 10 किमी और 05 किमी में विभिन्न आयु वर्ग के महिला और पुरुष धावकों ने प्रतिभाग किया। 10 किमी दौड़ में राजीव नम्बूरी और अंजली ने बाजी मारी। पुरुष (56 -65 आयु वर्ग ) में प्रथम स्थान पर जितेन्दर गुप्ता, द्वितीय विनोद सकलानी और तृतीय स्थान पर हरप्रसाद गुप्ता रहे। महिला आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर चारूलता रहीं।
इस अवसर पर वाइस एडमिरल, अधीर अरोड़ा, एवीएसएम, एनएम, भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर, रियर एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, संयुक्त मुख्य हाइड्रोग्राफर, कमाण्डर एचए हरदास, राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय, अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड पुलिस और थ्रिल जोन के निदेशक पीसी कुशवाह मौजूद रहे।