उत्तराखंड
आपदा प्रबंधन की वेब साइट दुरुस्त करें : अनूप नौटियाल
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की वेब साइट केे दुरुस्त करने के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ आपदा प्रबंधन पर विश्व कांग्रेस का आयोजन उत्तराखंड में किया जाना प्रस्तावित है लेकिन वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की वेब साइट अपडेट नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन पर विश्व कांग्रेस का आयोजन 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक देहरादून में किया जाना है। अनूप नौटियाल ने आपदा प्रबंधन की वेब साइट केे दुरुस्त न किए जाने पर खेद जताते हुए विभाग से वेबसाइट को दुरुस्त किए जाने की अपील की है।