’ऐन्वायर्नमेंटल स्टडीजः फ्रॉम क्राइसिस टू क्योर’ पुस्तक का विमोचन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
पर्यावरणीय मुद्दों पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन डॉ एम. जगदीश कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित नवीन पुस्तक ’ऐन्वायर्नमेंटल स्टडीजः फ्रॉम क्राइसिस टू क्योर’ का विमोचन किया। पुस्तक को आईआईटी मद्रास के पूर्व शिक्षक प्रोफेसर आर. राजागोपालन ने अपने पर्यावरणीय अध्ययनों के आधार पर लिखा है।
दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बुक लांच के मौके पर डॉ एम. जगदीश कुमार ने पर्यावरणीय चिंताओं के समाधान के लिए यूजीसी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस दिशा में मिलजुल कर प्रयास करने जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने अपनी पुस्तक के बारे में बताया कि यह जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करती है जो कि हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौती है। पुस्तक में जलवायु अनुकूलन, सर्कुलर अर्थव्यवस्था, आपदा प्रबंधन तथा सरकार का ’लाइफस्टाईल फॉर द ऐन्वायर्नमेंट मूवमेंट’, जिसका लक्ष्य है पर्यावरणीय जागरुकता को बढ़ावा देना है को भी शामिल किया गया है।