विद्यालयी शिक्षा सचिव ने मालदेवता इं.काॅ. में पढ़ाई के स्तर को सराहा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा सचिव रवि नाथ रमन ने जनपद देहरादून के रायपुर विकासखंड में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मालदेवता इंटर काॅलेज में छात्रों और शिक्षकों से वार्तालाप कर उन्होंने पढ़ाई के स्तर और प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत मौजूद रहे।
शनिवार को विद्यालयी शिक्षा सचिव रवि नाथ रमन ने रायपुर ब्लाॅक के खैरी मानसिंह, मालदेवता सहित कई स्कूलों में निरीक्षण कर शैक्षिक गतिविधियों की पड़ताल की। मालदेवता इंटर काॅलेज में निरीक्षण कर सचिव रमन ने छात्रों के साथ भोजन किया और पढ़ाई से सम्बंधित सवाल भी किए। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य ज्योति सिंह कठैत, शिक्षक भरत मिश्र, महिपाल सिंह सजवाण, सुरेन्द्र कंसवाल, हेमलता डबराल से वार्ता कर पठन-पठान के सम्बंध में जानकारी ली और शिक्षा कार्यों के स्तर को सराहा। स्कूल के एनएसएस छात्रों और कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सैनी के साथ सचिव ने स्कूल के प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा रोपण भी किया।