उत्तराखंड
Hopes and Prayers : उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे हैं 35 से 40 श्रमिक
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 35 से 40 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के काम में बचाव अभियान लगातार जारी है। मलवा को निकालने के लिए बड़ी मशीनें काम में जुटाई गई हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने बताया है कि सिलक्यारा टनल के भीतर बचाव अभियान लगातार जारी है। राहत और बचाव अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए बाहर से भी मशीने मंगवाई गई है। टनल में लगातार गिरते मलवे को थामने के लिए शॉर्ट कीटिंग मशीन मौके पर पहुंच चुकी हैं। लखवाड़ परियोजना से एक होरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई है ड्रिलिंग मशीन देर सायं तक सिलक्यारा टनल पर पहुंचने की उम्मीद है। सभी की आशा और दुआएं हैं कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सकुशल टनल से बाहर आएंगे।