मेहरावना गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित – जरूरतमंदों को वितरित किया जरूरत का समान
राकेश चौहान/ वरिष्ठ संवाददाता / चकराता।
रिटायर्ड आईपीएस जगतराम जोशी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए कर रहे हर संभव प्रयास
उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके रिटायर्ड आईपीएस जगतराम जोशी के प्रयास और सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज मेहरावाना में आसपास के 13 गांवों के लिए महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून व राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दूरस्थ गांवों से बुजुर्ग महिलाएं पुरुष बच्चो सहित 730 लोग स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। शिविर में जरूरतमंदों को आंखो का चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर सहित 400 से अधिक लोगो को निःशुल्क उपकरण और दवाइयां वितरित की गईं। सर्दी के मौसम के मद्देनजर क्षेत्र के 100 गरीब परिवारों को रजाई गद्दे भी वितरित किए गये।
इस अवसर पर कांति जोशी, तिलक राम जोशी, मिल्की राम जोशी, हंसराम जोशी, ग्राम पंचायत प्रधान शर्मिला देवी, राकेश सिंह तोमर सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
मेडिकल कैंप और जरूरतमंदों की मदद निरंतर रहेगी जारी : जोशी
आईपीएस जगतराम जोशी ने बताया कि पूर्व में जौनसार बावर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद निरंतर किए जाने का प्रयास जारी रहेगा।