आयुर्वेद से किया जा सकता है जानलेवा बीमारियों का उपचार – आचार्य मनीष
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
डॉ. बीआरसी की पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का विमोचन
आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर, लीवर, किडनी और कई अन्य जानलेवा बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। यह बात हिम्स के संस्थापक आचार्य मनीष ने कही। इस दौरान डॉ. बिस्वरूप रॉय चैधरी की पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का विमोचन भी किया गया।
इलाज में हिम्स के संस्थापक, आचार्य मनीष ने जटिल बीमारियों के इलाज में आयुर्वेद की प्रभावशीलता के बारे मे विस्तार से बताया। ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ पुस्तक के बारे में डॉ. बीआरसी ने कहा, इस पुस्तक में स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण के बदलाव को लेकर बात की गई है। अपने शरीर की प्राकृतिक लय को समझ कर तालमेल बिठाकर हम पुरानी बीमारियों को रोकने के लिए खुद को सशक्त बना सकते हैं।
इन शहरों में हैं हिम्स के सेंटर:
हिम्स के सेंटर चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई, संगरूर, भागलपुर, गुरुग्राम, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, दिल्ली और गोवा आदि शहरों में मौजूद हैं। देशभर में 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर इन केंद्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।