सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के मददगार बनी सरकार – शीत लहर से बचाव को 1.35 करोड़ जारी किए
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में बेसहारा और जरूरतमंदों का जाना हाल, लोगों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश
सर्दी के मौसम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर बेसहारा और जरूरतमंद लोगो का हालचाल जाना और सर्दी से बचाव को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी की व्यवस्थाओं का़ जायजा लेने के साथ ही वहां भी बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। सर्दी के मौसम में प्रदेश भर में जरूरतमंदों की मदद के लिए सूबे की सरकार ने 1.35 करोड़ की धनराशि जारी की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को प्रदेश में बेसहारा एवं बेघर लोगों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों में व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में राज्य आपदा मोचन निधि मद के रिस्पॉन्स और रिलीफ मद से 01 करोड़ 35 लाख की धनराशि सभी जिलाधिकारियों को स्वीकृत की गई है