बच्चे कार्यशाला में सीख रहे लेखन के गुर
देहरादून। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका ‘बाल प्रहरी’ एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में दून स्थित श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में बच्चों के लिए पांच दिवसीय लेखन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को लेखन के गुर सिखाये जा रहे हैं। ‘बाल प्रहरी’ पत्रिका के संपादक उदय किरौला ने बताया कि 3 मई से शुरू हुई कार्यशाला में लेखन की कला को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने बताया कि दून के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं।
शनिवार को लेखन कार्यशाला के चौथे दिन अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के राज्य प्रभारी कैलाश कांडपाल और अमित बिष्ट ने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें लेखन सम्बंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व महासचिव व दून साइंस फोरम के महासचिव विजय भट्ट ने भी बच्चों को लेखन की विधा सम्बंधी कई टिप्स दिए।
कार्यशाला का समापन 7 मई रविवार को होगा। इस दौरान एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही बच्चों की हस्तलिखित कृतियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, writer workshop, Bal Prahri