गोर्खाली सुधार सभा ने सैनिक वासु थापा को न्याय दिलाने को आवाज उठाई
न्यायालय में सुनवाई के बावजूद पीड़ित के निवास को ध्वस्त करने और परिजनों के साथ अभद्रता का आरोप

डीबीएल संवाददाता/देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा देहरादून ने कुंआवाला निवासी सैनिक वासु थापा के परिजनों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि न्यायालय में केस की सुनवाई के बावजूद वासु थापा के निवास को अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया गया जो कतई भी न्यायसंगत नहीं है। मामले में उन्होंने सैनिक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है।
मंगलवार को गोर्खाली सुधार सभा के बैनर तले मीडिया से वार्ता के दौरान सेना में कार्यरत वासु थापा ने बताया कि दून के कुंआवाला में उनके निवास की भूमि को लेकर विपक्षी पक्ष के खिलाफ माननीय न्यायालय में सुनवाई जारा है। उनके निवास की पुस्तैनी भूमि के समस्त दस्तावेज होने के बाद भी बीते दिनों पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने इस दौरान उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।
गोर्खाली सुधार सभा के पदाधिकारियों ने मामले में प्रदेश सरकार और शासन प्रशासन से सैनिक परिवार को न्याय दिलाने के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील भी की है।
प्रैस वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, गोर्खा डेमोक्रेटिक फंट के अध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, गोपाल क्षेत्री, देविन शाही, पदम शाही, ग्राम प्रधान पुरोहित वाला मूनी क्षेत्री, पूजा सुब्बा, वंदना बिष्ट, श्याम थापा आदि मौजूद थे।