उत्तराखंड
भागीरथी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी मिनीबस, 22 की मौत, 8 घायल
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रही एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आ रही एक मिनी बस धरासू क्षेत्र के नालूपानी के पास अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने 22 के शव बरामद कर लिए और 8 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौंड़ और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री इंदौर मध्यप्रदेश के बताये जा रहे हैं।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Minibus, Pilgrims Bhagirathi