उत्तराखंडसामाजिक सरोकार
गौ संरक्षण सेवा समिति साहिया का ‘गौ सम्मेलन’ 9 जून को
गौशाला निर्माण में योगदान करने वाले महानुभावों को करेंगे सम्मानित
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
गौ संरक्षण सेवा समिति साहिया का प्रथम गौ सम्मेलन 9 जून को एसएमआर डिग्री कॉलेज सहिया में किया जाएगा। निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला निर्माण में योगदान करने वाले महानुभावों को गौ सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।
गौ संरक्षण सेवा समिति अध्यक्ष राकेश चौहान, एवं कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने बताया कि गौशाला का निर्माण हुए पांच महीने पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में गौ संरक्षण सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 62 गौवंश की देखरेख की जा रही है। उन्होंने बताया कि गौशाला के निर्माण में योगदान करने वाले समाजसेवियों को 9 जून को होने वाले गौ सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गौशाला के निर्माण और खर्च का ब्योरा भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।