उत्तराखंड
नौगांव में बादल फटने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग
नौगांव। बीते रविवार को हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से नौगांव अन्तर्गत चौपड़ा गांव के गढ़ खाटल में कई किसानों की फसल पानी में बह गई। प्राकृतिक आपदा की इस मार से किसान सदमे में हैं। आजीविका चलाने के लिए उन्होंने अब सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
बादल फटने की घटना से चौपड़ा गांव के हजार सिंह राणा, जनक सिंह राणा, बन्तहर सिंह राणा, विक्रम चौहान आदि की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई। ग्रामीणों का कहना है बादल फटने की घटना के बाद पानी के साथ उनके मवेशी भी बह गए हैं।
सोमवार को चौपड़ा गांव पहुंचकर क्षेत्र के पटवारी पटवारी हृदयलाल ने ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने उनसे शीघ्र मुआवजा दिए जाने और खेतीबाड़ी के लोन को माफ किए जाने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Naogaon, Cloud Bursts, Damage Demand