पीजीपी को लेकर टीएचडीसीआईएल व मंत्रालय ने मिलाया हाथ
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड(टीएचडीसीआईएल) एवं केंद्र सरकार के बिजली मंत्रालय के बीच बीती 19 जून, को नई दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए परफॉरमेंस गांरटी पैरामीटर्स को परिभाषित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। बिजली मंत्रालय की ओर से सचिव विद्युत पीके पुजारी एवं टीएचडीसीआईएल की ओर से संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डीवी सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर बिजली मंत्रालय में अपर सचिव शालनी प्रसाद, संयुक्त सचिव अर्चना अग्रवाल व निदेशक अभिजीत फुकोन तथा टीएचडीसीआईएल के महाप्रबंधक (एसपी) यूसी कन्नौजिया, अपर महा प्रबंधक आरएन सिंह व उप महाप्रबंधक संदीप चेकर उपस्थियत रहे।
समझौता ज्ञापन में वर्ष 2017-18 के लिए बिजली मंत्रालय की ओर से 4600 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, THDCIL, Memorandum of Understanding