उत्तराखंड

सीएम ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में स्टेडियम का लोकार्पण किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 227.37 लाख की लागत से निर्मित जयमल सिंह स्टेडियम का लोकार्पण किया और स्कूल ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की।

घोड़ाखाल स्कूल में स्कूल के छात्र-छात्राओं व उपस्थित गणमान्य को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बच्चों की डाइट को 17.50 रूपये से बढ़ाकर 36 रुपये व राज्य सरकार द्वारा सैनिक स्कूल को दी जाने वाली ग्रान्ट को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को गर्व है कि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों की भूमि है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की अपनी एक पहचान है यहां से निकले कैडिटों ने देश की सेवा कर नाम कमाया हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज सैन्य बलों के चीफ हमारे उत्तराखण्ड के ही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी छात्र अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें और देश को अपनी सेवा प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 26 सैनिक स्कूल हैं जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का अपना एक स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और सैनिक स्कूल जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली में खोला जायेगा। जिसका एमओयू भी हो चुका है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की बात कहते हुये कहा कि ऊंचे सपने अवश्य देखें लेकिन खुली ऑखों से। उन्होंने विजन 20-20 पुस्तक को अवश्य पढ़ने को भी कहा। उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 बच्चे मैरिट में आने पर बच्चों व स्कूल प्रशासन को बधाई दी। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल कै. रोहित द्विवेदी ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा, विधायक नैनीताल संजीव आर्या, भवाली नगरपालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट, मेजर जनरल बलराज मेहता, उप प्रधानाचार्य कमान्डर अरूनिमा, रजिस्टार डीएस राठौर, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी, सहित अनेक गणमान्य, स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

Key Words : Uttarakhand,CM, Bhimtal, Ghorkghal School, Bilding, launches

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button