उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ढोल बजाकर दिया पौधरोपण का संदेश

सहसपुर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जॉय संस्था के तत्वावधान में आयोजित ‘प्लांट ए थौन 2017’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान में एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम बालाजी मन्दिर झाझरा में सम्पन्न हुआ।

रविवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मेरा गांव-मेरा पेड़, हरेला व लगभग दस तलाब बनाने की उनकी सरकार की योजनाओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण सौंपना हम सभी की जिम्मेदारी और कर्तव्य है। जॉय संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल सभी के लिए जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने पौधरोपण कार्यक्रम के बाद के ढोल बजाकर पौधरोपण का संदेश भी दिया।

इस मौके पर एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा जॉय संस्था के सदस्य, सिविल डिफैन्स पोस्ट 9, ग्लास रुट, रोटरी क्लब बेस्ट से जय शर्मा, सौम्या रौथान, प्रशांत शर्मा, हरजीत सिंह मिंटू, कुलदीप डोबरियाल, खुशबू रतूड़ी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Key Wofrds : Uttarakhand, Dehradun, Shaspur, Plantation, EX CM, Harish Rawat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button