ड्रग फ्री देवभूमि : दून पुलिस ने शिक्षण संस्थानों पीजी हॉस्टल संचालकों से सहयोग की करी अपील

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
ड्रग फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिये दून पुलिस ने शहर के मुख्य शिक्षण संस्थानों, पीजी हॉस्टल के संचालकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी प्रबंधकों को अपने-अपने संस्थानों में “ड्रग फ्री कैम्पस“ की अवधारणा के तहत डीबेट, पोस्टर, पाम्पलेट, सेमिनार व अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिये निर्देश दिए।
गोष्ठी में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि युवा पीढी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने के लिये पुलिस ने “ड्रग फ्री कैम्पस“ की शुरूवात की गई है जिसमें शिक्षण संस्थान की जिम्मदारी बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ छात्रों व अभिभावकों की सहभागिता व उनकी जवाबदेही भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि गैर जिम्मदार रवैया पाए जाने पर शिक्षण संस्थानों एवं पीजी हॉस्टल के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।