उत्तराखंड ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन पर की चर्चा
उत्तराखंड में कुल वाहनों की संख्या 4215496 हैं जिसमें कुल इलेक्ट्रिक वाहन 84614 हैं।

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
परिवहन विभाग उत्तराखंड ने उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रस्तुत किया। इस दौरान उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहन के अनुकूल इकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से तैयार की जा रही ईवी पॉलिसी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तराखंड में ग्रीन परिवहन की अवधारणा को साकार करने एवं इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में 2030 तक के लक्ष्य के अनुरूप पॉलिसी में मैन्युफैक्चरर, उपभोक्ता और संचालक सभी के लिए बेहतर इंसेंटिव का प्रावधान शामिल करें जिससे इलेक्ट्रिक वाहन का एक बेहतर इकोसिस्टम डेवलप हो सके।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार व एस. एन. पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।