उत्तराखंड
दुःखद : घनसाली में भारी बारिश ने दो मासूमों को बनाया निवाला

डीबीएल संवाददाता ।
प्रदेश में मानसून के चलते तेज बारिश और भूस्खलन जानलेवा बना हुआ है। टिहरी जिले के घनसाली विकासखंड में भारी बरसात के चलते पेड़ गिरने से चपेट में आए दो बच्चों की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को घनसाली विकासखंड के जीआईसी घुमेटीधार के छात्र नैल, पिलखी गांव निवासी आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे इसी दौरान भारी बारिश के चलते एक पेड़ उनके ऊपर कहर बनकर गिर गया जिससे दोनों मासूमों की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं।